
नई दिल्ली। मुंबह क्रूज ड्रग मामले ( Cruise Durg Case ) के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) के नवाब मलिक ( Nawab Malik ) को लेकर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन ( Under World Connection ) के आरोपों के बाद एनसीपी नेता ने पलटवार किया है। मलिक ने फडणवीस के आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया। उन्होंने कहा कि जो भी जमीन खरीदी गई पूरी तरह कानून के हिसाब से खरीदी गई। इस जमीन का मुंबई बम धमाके के किसी भी दोषी से कोई कनेक्शन नहीं है।
नवाब मलिक ने कहा कि अब अंडरवर्ल्ड को लेकर बात निकली है तो कल सुबह यानी 10 नवंबर को सुबह 10 बजे तक इंतजार कीजिए। 'मैं देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा।'
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने राई को पहाड़ बनाने की कोशिश की है। उनको जिसने भी जानकारी दी है वो अधूरी दी है। मेरे किसी अंडरवर्ल्ड वाले से कोई संबंध नहीं और ना ही मैंने किसी आरोपी या दोषी से कोई जमीन ली है।
मलिक ने कहा, फडणवीस ने कहा था बम फोड़ूंगा, लेकिन उनके पटाखे भीग गए और आवाज नहीं कर पाए। एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के दोषियों से संबंध हैं।
मलिक ने कहा कि हमने किसी बम धमाके के आरोपी से जमीन नहीं खरीदी है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने जमीन खरीद ली और उसमें फर्जी किरायेदार रख लिए। लेकिन ऐसा नहीं है। वहां पर सोसायटी है। उसके पीछे जो जमीन है, वहां बड़े पैमाने पर झुग्गी झोपड़ियां हैं।
वहां मेरा एक गोदाम है, वह जमीन लीज पर थी। उसी में हमारी 4 दुकानें भी थीं। देंवेंद्र फडणवीस जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं।
1996 में जब शिवसेना और भाजपा की सरकार थी तो 9 नवंबर के दिन ही मैं उपचुनाव जीता था। उस दौर में जश्न भी वहीं मनाया गया था। वहीं से हमने चुनाव लड़ा था। वहां पर एक सोसायटी थी, जिसने हमें ओनरशिप देने की बात कही थी और पूरी स्टांप ड्यूटी देने के बाद हमने उसे लिया था
सरदार वलीखान का गोवाला कंपाउंड में आज भी घर है। 70 वर्षों से उसी जगह पर सरदार वली खान के पिता वॉचमैन की तरह काम कर रहे थे। जब हमने गोवावाला परिवार से जमीन ली।
पूरे शहर को फडणवीस ने बनाया हॉस्टेज
नवाब मलिक ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा करूंगा। किस तरह देवेंद्र फडणवीस अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे मुंबई शहर को हॉस्टेज बनाए हुए थे।
Published on:
09 Nov 2021 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
