
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आज यानी मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
समारोह में भजन गायक अनूप जलोटा ने विशेष प्रस्तुति दी।
हालांकि श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद भी जताई जा रही थी, लेकिन वह शाम 7.30 अपने रूस दौरे के लिए रवाना होंगे।
जिसके चलते उनका आना संभव न हो सका। गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 23 अगस्त को निधन हो गया था।
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर पहले उनके आवास और फिर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर रखा गया था।
आपको बता दें कि जेटली के निधन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में थे। जिसके चलते वह पूर्व वित्त मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।
हालांकि प्रधानमंत्री ने जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली से फोन पर बात की थी। इस दौरान जेटली परिवार से पीएम मोदी से उनका विदेशी दौरा रद्द न करने की अपील की थी।
26 अगस्त को विदेशी दौरे से लौटकर पीएम मोदी सीधा जेटली के घर गए थे।
Updated on:
03 Sept 2019 06:43 pm
Published on:
03 Sept 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
