नई दिल्ली। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ पांडव नगर स्थिति पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपना वोट बिजली, पानी और बेहतर शिक्षा के लिए डाला है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के लिए वोट कर रहे रहे हैं।