28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल का स्मृति ईरानी पर पलटवार, कहा- महिलाओं ने सब तय कर लिया है

स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा ईरानी ने ट्विटर पर उनकी टिप्पणी करने के उनके इरादों पर सवाल उठाया केजरीवाल ने स्मृति के बयान पर किया पलटवार

less than 1 minute read
Google source verification
kejriwal_smriti.jpg

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal ) पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि महिलाएं मतदान करने को लेकर पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।

ईरानी ने ट्विटर पर इस तरह की टिप्पणी करने के उनके इरादों पर सवाल उठाया।

स्मृति ने ट्वीट किया कि आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें कि किसे वोट देना है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया वोट, बोली यह बात

इस पर सीएम केजरीवाल ने स्मृति के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि- ‘‘स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है, ये तय कर लिया है। इस बार पूरे परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है।

इससे पहले, केजरीवाल ने कड़ी सुरक्षा के बीच राजपुरा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक ट्वीट में कहा, "सभी को जाकर अपना वोट डालना चाहिए। यह किसी भी पार्टी के लिए हो सकता है, लेकिन सभी को मतदान करना चाहिए। मैं विशेष रूप से महिलाओं से बाहर निकलने और मतदान करने का आग्रह करता हूं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा के रामलाल बोले, कागज न दिखाने वाली मानसिकता की आज हार तय

दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोट डालने के लिए लाइन में नजर आए कई दिग्गज, किया मतदान

कभी-कभी ऐसा होता है कि महिलाएं घर पर रहती हैं और वोट नहीं डालती हैं। किसी को भी आज घर पर नहीं होना चाहिए। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है।

Story Loader