दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि, राजधानी में बहुत लोगों को फ्री में बिजली मिलती है, इसके लिए दिल्ली सरकार सब्सिडी देती है. कई लोगों ने कहा कि हम लोग सक्षम हैं, हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए। इसका इस्तेमाल आप विकास के लिए करें. अब हम लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली की सब्सिडी चाहिए? अगर वे कहेंगे की चाहिए तो हम देंगे और वे कहेंगे कि नहीं चाहिए तो हम नहीं देंगे।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव अरुण शर्मा ने थामा AAP का साथ
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, युवा हमारे देश का भविष्य हैं। उनमें बहुत क्षमता है और वो मेहनती भी हैं, लेकिन शिक्षा पॉलिसी ऐसी है कि युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा हैं। दिल्ली में बिजनेस का मॉडल डवलप करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने कई कदम उठाए हैं।CM @ArvindKejriwal launching the ambitious Delhi Startup Policy | LIVE https://t.co/Yswq4sAds1
— AAP (@AamAadmiParty) May 5, 2022
इस बार का बजट भी इसी पर फोकस रहा है। दिल्ली की कैबिनेट ने गुरुवार को दिल्ली स्टार्टअप पॉलिसी पास की है। ये दुनियाभर की स्टार्टअप पॉलिसी को देखने के बाद तैयार की गई है। दिल्ली के रहने वाले युवा दिल्ली में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार उसकी मदद करेगी।
पेटेंट या कॉपी राइट के लिए जो फीस लगती है उसमें भी दिल्ली सरकार मदद करेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में फेब्रिकेशन लैब लगाने के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी। वहीं को लेटरल और ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा। इसके साथ ही स्टार्टअप्स को मुफ्त कानूनी और वित्तीय सलाह भी मिलेगी।