12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलजी के घर धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल, बोले- मांग नहीं मानी तो नहीं हटूंगा

सीएम केजरीवाल ने ऐसे अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने कामकाज का बहिष्कार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 12, 2018

Delhi: CM Kejriwal sitting on Dharna in LG anil baijal's house

एलजी के घर धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल, बोले- मांग नहीं मानी तो नहीं हटूंगा

नई दिल्ली। सरकार के कामकाज को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच चल रही खींचतान ने टकराव का रूप ले लिया है। यही वजह है कि केजरीवाल अपने सहयोगियों के साथ एलजी के आवास पर धरने पर बैठ गए हैं। सीएम केजरीवाल ने ऐसे अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने कामकाज का बहिष्कार किया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ऐसे अफसरों को लेकर एलजी ढुलमुल रवैया अख्तियार किए हैं। यही कारण है कि वह इन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

VIDEO: ऐसे मनाया गया लालू यादव को 71वां जन्मदिन, नीतीश ने भी बोला हैप्पी बर्थ-डे

सीसीटीवी फुटेज से हुआ रेप के झूठे आरोप का खुलासा, जबरन नहीं सहमति से बने थे दोनों के बीच संबंध

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने एलजी को इन अफसरों पर कार्रवाई को लेकर एक मांग पत्र सौंपा था, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया। केजरीवाल का आरोप है कि सरकार की मांग पर कार्रवाई करना एलजी का संवैधानिक दायित्‍व है। यही कारण है कि धरने पर बैठने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं रह गया था।

दिल्ली: फाइव स्टार होटल में युवती की संदिग्ध मौत से हड़कंप, दोस्त के साथ बुक कराया था कमरा

केजरीवाल ने स्पष्ट कहा है कि एलजी जब तक हमारे मांग पत्र का संज्ञान नहीं लेंगे तब तक हम धरने से हटने वाले नहीं हैं। सीएम ने ट्वीट के माध्यम से बताया हम लोग एलजी के वेटिंग रूम में बैठे हैं। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन और गोपाल राय आदि मौजूद हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के बीच लंबे समय से मनमुटाव चला आ रहा है। इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच की खींचतान सतह पर आ चुकी है।