12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित, केजरीवाल बोले- नहीं मिला पूरा हक

देश की राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव को विधानसभा में हरी झंडी मिल गई है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 11, 2018

Proposal for making Delhi a complete state passed in the assembly

दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित, केजरीवाल बोले- नहीं मिला पूरा हक

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाले प्रस्ताव को विधानसभा में हरी झंडी मिल गई है। आम आदमी पार्टी के प्रयासों के चलते दिल्ली विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इस दौरान दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र राजधानी को पूर्ण राज्य को दर्जा दे तो हम आने वाले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के कामकाज की शैली को लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल काफी असंतुष्ट हैं। यही कारण है कि एलजी और दिल्ली सरकार के बीच लंबे समय से रस्साकसी चली आ रही है।

युवती का धर्म परिवर्तन करा रचाई शादी फिर परिजनों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

सीसीटीवी फुटेज से हुआ रेप के झूठे आरोप का खुलासा, जबरन नहीं सहमति से बने थे दोनों के बीच संबंध

दिल्ली के साथ सौतेला बरताव

विधानसभा में पारित किए गए प्रस्ताव के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देती है तो हम न केवल भाजपा के पक्ष में कैम्पेन करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राजधानी का प्रत्येक मतदाता उसको वोट करे। बता दें कि इससे दो दिन पूर्व अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं की बैठक में उप राज्यपाल और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था।

गोवा: 'खतरे में संविधान' वाले बयान से घमासान, आर्कबिशप फरारो से मुलाकात करेंगे भाजपा नेता

वायसराय को हटाकर उप राज्यपाल को बैठा दिया

इस दौरान उन्होंने कहा था कि देश को आजादी तो मिल गई, लेकिन दिल्ली में बस इतना ही फर्क पड़ा कि यहां से वायसराय को हटाकर उप राज्यपाल को बैठा दिया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी दिल्ली को अन्य राज्यों की तरह पूरे अधिकार नहीं दिए गए हैं।