15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरविंद केजरीवाल की शानदार जीत पर पत्नी सुनीता ने की दिल की बात, सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट

Delhi Election Result अरविंद केजरीवाल की पत्नी का बड़ा बयान बोलीं- अरविंद ने दिया बर्थडे का सबसे अच्छा गिफ्ट आप की जीत सच्चाई की जीत है

2 min read
Google source verification
sunita Kejriwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने एक बार फिर दिल्ली में जीत ( delhi election 2020 ) की हैट्रिक लगा दी है। उनकी इस जीत के पीछे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ( AAP Worker ) का बड़ा योगदान है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ( Sunita Kejriwal ) का भी अहम रोल रहा है। यही वजह है कि जीत के बाद जब धन्यावद कहने मंच पर केजरीवाल पहुंचे तो उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद रहीं।

केजरीवाल की जीत पर जहां आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है वहीं परिवार में भी जबरदस्त खुशी की लहर है। इस मौके पर पत्नी सुनीता ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत 'बर्थ-डे' पर उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।

जीत के बाद अरविंद केजरीवाल जश्न में अपने खास को ही भूल बैठे, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

इतना ही नहीं सुनीता केजरीवाल ने ये भी कहा कि हर समय काम में व्यस्त थे कि कौन कहां से जीत रहा है, इसलिए ज्यादा जश्न नहीं मना पाए। लेकिन, यह सबसे बड़ा गिफ्ट है।

राजनीतिक दलों को सीखाना चाहिए
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा- यह सच्चाई की जीत है। मैं ऐसा मानती हूं कि राजनीति मुद्दों के आधार पर होनी चाहिए। राजनीतिक दलों को यह सीखना चाहिए कि कुछ टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।

मंगलवार को वोटों की गिनती से यह साफ जाहिर है कि दिल्ली चुनाव में 'आप' एक बड़ी जीत हासिल करने जा रही है, जैसे उसने पांच साल पहले किया था।

सुनीता केजरीवाल से जब नई दिल्ली सीट पर परिवार की तरफ से किए गए कैंपेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह अरविंद के कठिन परिश्रम का नतीजा है। हम सिर्फ उनका समर्थन करते हैं।

सुनीता केजरीवाल ने कहा- हम जहां भी गए, लोगों हम से कह रहे थे कि वे AAP को वोट करेंगे।