
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने एक बार फिर दिल्ली में जीत ( delhi election 2020 ) की हैट्रिक लगा दी है। उनकी इस जीत के पीछे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ( AAP Worker ) का बड़ा योगदान है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ( Sunita Kejriwal ) का भी अहम रोल रहा है। यही वजह है कि जीत के बाद जब धन्यावद कहने मंच पर केजरीवाल पहुंचे तो उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद रहीं।
केजरीवाल की जीत पर जहां आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है वहीं परिवार में भी जबरदस्त खुशी की लहर है। इस मौके पर पत्नी सुनीता ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत 'बर्थ-डे' पर उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।
इतना ही नहीं सुनीता केजरीवाल ने ये भी कहा कि हर समय काम में व्यस्त थे कि कौन कहां से जीत रहा है, इसलिए ज्यादा जश्न नहीं मना पाए। लेकिन, यह सबसे बड़ा गिफ्ट है।
राजनीतिक दलों को सीखाना चाहिए
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा- यह सच्चाई की जीत है। मैं ऐसा मानती हूं कि राजनीति मुद्दों के आधार पर होनी चाहिए। राजनीतिक दलों को यह सीखना चाहिए कि कुछ टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।
मंगलवार को वोटों की गिनती से यह साफ जाहिर है कि दिल्ली चुनाव में 'आप' एक बड़ी जीत हासिल करने जा रही है, जैसे उसने पांच साल पहले किया था।
सुनीता केजरीवाल से जब नई दिल्ली सीट पर परिवार की तरफ से किए गए कैंपेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह अरविंद के कठिन परिश्रम का नतीजा है। हम सिर्फ उनका समर्थन करते हैं।
सुनीता केजरीवाल ने कहा- हम जहां भी गए, लोगों हम से कह रहे थे कि वे AAP को वोट करेंगे।
Published on:
11 Feb 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
