9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली चुनाव: श्याम जाजू का बड़ा बयान-जनता आज शाहीन बाग का हिसाब-किताब कर रही

दिल्ली ( Delhi Assembly Election ) में सुबह से ही डाले जा रहे हैं वोट बीजेपी नेता श्याम जाजू ( Shyam Jaju ) ने भी डाला वोट कहा-दिल्ली की जनता शाहीन बाग का लेगी हिसाब-किताब

2 min read
Google source verification
shyam-jaju_1459324670.jpeg

नई दिल्ली। भाजपा उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू ( Shyam Jaju ) शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेटे संदीप और बहू कनुप्रिया के साथ वोट ( ( Delhi Assembly Election ) डालने निर्माण भवन मतदान केंद्र पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज दिल्ली की जनता शाहीन बाग का हिसाब-किताब कर रही है।

यह भी पढ़ें-मनोज तिवारी ने सीएम को अशुद्ध कह डाला, केजरीवाल ने कहा- ये कैसी राजनीति ?

भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि केजरीवाल सरकार ( Arvind Kejriwal ) ने पूरे साढ़े चार साल तक काम नहीं किया और आखिरी छह महीनों में झूठे वादे किए। इससे नाराज होकर जनता प्रतिक्रिया में आज भाजपा को वोट दे रही है। भाजपा के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने इस बात को खारिज कर दिया कि चुनाव में उनकी पार्टी ने शाहीन बाग को मुद्दा बनाया।

उन्होंने कहा, 'छुद्र राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग को मुद्दा बनाया। सड़क जाम होने से लाखों लोगों को रोजाना तकलीफ उठानी पड़ रही है। आज दिल्ली की जनता बढ़-चढ़कर वोट कर शाहीन बाग का हिसाब-किताब कर रही है।'

श्याम जाजू ने कहा कि दिल्ली में लोग परिवर्तन चाहते हैं। जनता मोदी के समर्थन में भाजपा को वोट डाल रही है। क्योंकि दिल्ली में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का पूरा काडर सड़क पर उतर पड़ा है। भाजपा पोलिंग सेंटर तक अपने मतदाताओं को निकालने में सफल रही है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।