27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election: सिसोदिया ने नामांकन दाखिल करने से पहले निकाला पैदल मार्च

पटपड़गंज विधानसभा सीट से दो बार जीत चुके हैं पैदल मार्च निकालकर लिया लोगों से आशीर्वाद 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

2 min read
Google source verification
manish_sisodia.jpg

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले गुरुवार को पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे। सिसोदिया ने पैदल मार्च निकाला और लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने- 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' जैसे नारे भी लगाए।

Delhi Election: सोनिया गांधी के कहने के बावजूद चुनाव लड़ने से पीछे हटे ये दिग्गज!

तीसरी बार लड़ रहे चुनाव

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सिसोदिया 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। वह पटपड़गंज विधानसभा सीट से 2013 और 2015 में जीतने के बाद तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली चुनाव से पहले आप को झटका, दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

बाइक रैली भी निकालेंगे

उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और लोगों से उन्हें फिर से चुनने का आग्रह भी किया। वह अपने कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने से पहले एक बाइक रैली करेंगे।

निर्भया के दोषियों को 22 को फांसी मुश्किल, दिल्ली सरकार ने खारिज की दया याचिका

लोगों से मांगा समर्थन

पटपड़गंज राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों में से एक है। दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस और भाजपा ने यहां से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पार्टी चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि- "हमने 2013 में अपनी 49 दिन की सरकार के आधार पर 2015 में जीत हासिल की। अब पांच साल तक काम करने के बाद हमें विश्वास है कि हम फिर से चुने जाएंगे। हमें आपके समर्थन की जरूरत है।"

पाकिस्तान में जर्बदस्त सर्दी से 100 की मौत

24 जनवरी तक वापस ले सकेंगे नामांकन पत्र

दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गए। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 22 जनवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।