10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पूर्ण राज्य दर्जा: आज से डोर टू डोर कैंपेन पर आम आदमी पार्टी, लोगों को करेगी जागरूक

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मंगलवार से आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करेगी और जनता को जागरूक करेगी।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में जुटी आम आदमी पार्टी अब इस मुद्दे पर जनता को जगाने में लगी है। इसी के तहत आज आप कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपने शुरू करेंगे। इस कैंपेन में पार्टी के कार्यकर्ता 10 लाख परिवारों के घर जाएंगे और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लोगों से सहमती पत्र पर हस्ताक्षर करवाएंगे। सहमती के बाद सभी पत्रों को प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का सवाल: क्या लिव-इन में रहने के बाद शादी से मना करने पर महिला को मिलना चाहिए गुजारा भत्ता?

जनता को बांटी जाएगी सीएम की लिखी चिट्ठी

वहीं, दिल्ली की जनता को मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम लिखी चिट्ठी भी बांटी जाएगी। इस पत्र के जरिए लोगों को यह बताया जाएगा कि आखिर क्यों दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, उनके राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर क्या-क्या फायदा होगा। इस खत में जनता को यह भी बताया जाएगा कि पूर्ण राज्य का दर्जा ना मिलने की वजह से उनको क्या-क्या नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सोमवार को हुई थी वॉलंटियर्स की मीटिंग

बता दें कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को आप वॉलंटियर्स की बैठक हुई थी। इस बैठक में उन्हें बताया गया कि उन्हें किस तरह आम जनता से संपर्क करना है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को ही बता दिया था कि 3 जुलाई को यानी आज से आप घर-घर जा कर लोगों को जागरूक करेगी।

आंदोलन में आम आदमी को जोड़ने की योजना

उन्होंने यह भी बताया कि सभी मतदान केंद्रों और वॉर्ड स्तर पर 3 हजार पूर्ण राज्य आंदोलन केंद्र भी खोले जाएंगे। इन केंद्रों से वॉर्ड और बूथ लेवल पर आंदोलन को शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि इस आंदोलन में आम आदमी को भी जोड़ने की योजना बानाई गई है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली: 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से मिल रही थी शिकायत

मिस्ड कॉल देकर जुड़ सकते हैं आंदोलन में

यही नहीं इस आंदोलन से इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट की तरह मिस्ड कॉल देकर जुड़ने के लिए एक मोबाइल नंबर 7065049000 भी जारी किया गया है। आपको बता दें कि इस नंबर को की खास बात यह है कि ट्रू कॉलर पर यह नंबर मुख्यमंत्री का बता रहा है और केजरीवाल की फोटो सामने आ रही है।


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग