10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से मिल रही थी शिकायत

दिल्ली एम्स के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रही 29 विदेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

2 min read
Google source verification
foreign women

दिल्ली: 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई दिनों से मिल रही थी शिकायत

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स के पास संदिग्ध 29 विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये विदेशी महिलाएं एम्स से अधचिनी मोड़ के बीच घूम रहीं थी। बता दें कि साउथ दिल्ली पुलिस को लगातर संदिग्ध विदेशी महिलाओं के घूमने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात कार्रवाई करते हुए इन महिलाओं को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें-मानसून ने तय समय से दो दिन पहले दी दस्तक, भारी बारिश के साथ हो सकती है जुलाई की शुरुआत

संदिग्ध विदेशी महिलाओं के घूमने की मिल रही थी शिकायत

डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि हमे लगातार एम्स के आसपास विदेशी महिलाओं के घूमने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद हमने ये कार्रवाई की। डीसीपी के मुताबिक सभी महिलाओं को एफआरआरओ के सामने पेश किया गया। वहीं, जब उनसे भारत में आने के वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया तो उन्होंने सही जवाब नहीं दिया और गोल-मोल बातें करती रहीं।

यह भी पढ़ें-मुंबई: जिसने दी सुपारी, शूटरों ने उस पर ही चला दी गोली, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

वैध दस्तावेजों के बारे में नहीं दे पाईं कोई जवाब

महिलाओं से जब दिल्ली आने की वजह पूछा गया तब भी वह जवाब नहीं दे पाईं। साथ ही वीजा के बारे में भी उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। बता दें कि एफआरआरओ ने इन सभी 29 महिलाओं को 10 दिन का समय देते हुए कहा कि दिल्ली में रहने के लिए उनके पास जो भी जरूरी दस्तावेज हैं उन्हें पेश करें।

यह भी पढ़ें-बिहार: छेड़खानी का एक और वीडियो आया सामने, ब्लैकमेल कर मांगे पैसे

तिहाड़ जेल में भेजा गया

एफआरआरओ के अनुसार इन दस्तावेजों में पासपोर्ट और वीजा आदि का होना जरूरी है। उनके पास वैध दस्तावेज मिलेंगे तभी वह यहां रह सकती हैं, नहीं तो सभी को इनके देश भेज दिया जाएगा। बता दें कि ये महिलाएं अफ्रीकन देशों की हैं। अभी इन सभी महिलाओं को तिहाड़ जेल की निर्मल छाया में रखा गया है।