11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी में 11 लोगों की मौत का केसः साथ मरने वाली प्रियंका की जानिए कैसी थी लाइफ स्टाइल, देखें तस्वीरें

इतने दिनों से सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर नहीं साझा की थी कोर्इ तस्वीर

3 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jul 02, 2018

priyanka with family

दिल्ली के बुराड़ी की प्रियंका भाटिया ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोस्तों के साथ साझा की थी। इस फोटों में वह अपनी नानी आैर भार्इ-बहनों के साथ दिख रही है।

priyanka profile pic

प्रियंका के फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वह पहले एक नामी साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। इसके बाद उसने नोएडा के सेक्टर-127 स्थित सीपीएम ग्लोबल कंपनी में जॉब शुरू की। यह फोटों उन्होंने अपने आॅफिस में काम के दौरान क्लिक कर शेयर की।

mehadi

जून माह में प्रियंका की सगार्इ नोएडा में हुर्इ थी।अब तक उसके हाथों की महंदी भी नहीं उतरी थी।इससे पहले ही परिवार के ग्यारह लोगों के साथ उसकी भी रहस्यमय स्थिती में मौत हो गर्इ।

priyanka delhi

प्रियंका ने यह तस्वीर अपने सगार्इ के आसपास की है।जिसमें वह नर्इ ड्रेस पहनकर बैठी है।प्रियंका के दोस्तों ने बताया कि वह जितनी खुबसूरत थी। उतनी ही काम आैर पढ़ार्इ में भी तेज थी।

priyanka photo

तीन साल पहले यह फोटों क्लिक कर प्रियंका ने अपने दो छोटे भार्इयों के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल फेसबुक पर अपडेट किया था।

priyanka bhatia

प्रियंका ने यह तस्वीर अपने आॅफिस में बैठकर क्लिक की थी। इसमें उनके दोस्तों ने काफी कमेंट भी किए। वह काफी खुश रहती थी। इस घटना के बाद से प्रियंका के करीबियों की माने तो उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह उनके बीच नहीं रही।

priyanka bhatia

दोस्तों की माने तो प्रियंका फोटों क्लिक कराने की बहुत ही शौकीन थी। वह अलग अलग ड्रेस आैर गेटअप में फोटों कराती थी। यह सब फोटों वह अपने दोस्तों से साझा करती थी।

priyanka

जानकारी के अनुसार इस फोटों में प्रियंका अपनी नानी के साथ बैठी हुर्इ है।यह फोटों उन्होंने अपनी संगार्इ से कुछ दिन पहले ही क्लिक किया था। वह बहुत सरल स्वभाव आैर बहुत खुश रहने वाली थी।