10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कांग्रेस-आप में फिर हुई बातचीत, दिल्ली-हरियाणा में गठबंधन पर चर्चा

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बैठक। कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में एक बार फिर आप के साथ चुनावी तालमेल की बात पर विचार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Sheila Dikshit

कांग्रेस-आप में फिर हुई बातचीत, दिल्ली-हरियाणा में गठबंधन पर चर्चा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे समय से प्रतिक्षित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में एक बार फिर आप के साथ चुनावी तालमेल की बात पर विचार किया गया। बताया जार रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर अधिकारिक बातचीत हुई। इस दौरान दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन को लेकर भी चर्चा की गई।

आपको बता दें कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अभी कांग्रेस में एक राय नहीं बन पाई है। जानकारी के अनुसार जहां दिल्ली के प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव पीसी चाको आम आदमी पार्टी के साथ साथ गठबंधन के पक्षधर हैं, प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित इसके खिलाफ हैं। शीला दीक्षित और चाको के बीच अहम बैठक हो रही है और माना जा रहा है कि आज गठबंधन पर फैसला आ सकता है।

'गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं'

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुके हैं। आप प्रमुख ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर यह बयान दिया था।