scriptDinner Diplomacy by Kapil Sibal Opposition leaders call for united to defeat BJP | Dinner Diplomacy: सिब्बल के घर जुटे विपक्षी नेता, बोले- बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा | Patrika News

Dinner Diplomacy: सिब्बल के घर जुटे विपक्षी नेता, बोले- बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 10, 2021 10:12:31 am

Dinner Diplomacy के जरिए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने विपक्ष को किया एकजुट, बीजेपी को हराने के लिए मिलकर लड़ने पर बनी सहमति

105.jpg
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal ) ने विपक्ष के नेताओं को डिनर ( Dinner Diplomacy ) पर बुलाया। इस डिनर पार्टी में 15 राजनीतिक दलों के करीब 45 शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। डिनर सिब्बल के तीन मूर्ति लेन स्थित आवास पर आयोजित किया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.