17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन, सरकार की नीतियों को बताया विफल

राजस्थान सरकार की नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं का आरोप लगते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन (फोटो - पत्रिका)

राजस्थान सरकार की नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं का आरोप लगते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर स्मार्ट मीटर योजना, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नगर निगम में घोटालों और जन समस्याओं को लेकर तीखे आरोप लगाए।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आमजन त्रस्त है। अलवर शहर में पेयजल संकट, सफाई व्यवस्था की बदहाली, बिजली आपूर्ति में अव्यवस्था, नगर निगम में जेसीबी घोटाला और सफाई घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर जनता में भारी रोष है।

इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में चर्चा में रहे अमित सैनी प्रकरण और सरिस्का CTH प्रकरण को लेकर भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। विरोध प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की कि इन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।