
मेडिकल दाखिले में कोटे की मांग को लेकर डीएमके ने किया विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ( DMK ) ने शनिवार को मेडिकल आरक्षण को लेकर राजभवन के पास जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल दाखिले में 7.5 प्रतिशत कोटा देने की मांग को लेकर डीएमके के कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में शनिवार को राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल परीक्षाओं में 7.5 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक में हो रही देरी को मंजूरी दें। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन और सांसद कनिमोझी भी उपस्थित थे।
कोरोना संकट के बीच आई खुशखबरी, भारत बायोटेक ने बताया देश में कब आएगी कोरोना की देसी वैक्सीन
इससे पहले द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा था कि इस मामले में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को सामने आना चाहिए और विपक्षी पार्टियों से मामले में परामर्श कर विरोध प्रदर्शन की घोषणा करनी चाहिए। यही नहीं स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को भी पत्र लिखकर विधानसभा से 15 सितंबर को इस संबंध में पारित विधेयक को तुरंत मंजूरी देने की मांग की।
Published on:
24 Oct 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
