scriptसतपाल सत्ती ने फिर दिया विवादित बयान- पीएम मोदी का किया विरोध तो काट देंगे बाजू, EC ने थमाया नोटिस | EC issues notice to satpal satti for his controversial remark at a rally in mandi himachal pradesh | Patrika News

सतपाल सत्ती ने फिर दिया विवादित बयान- पीएम मोदी का किया विरोध तो काट देंगे बाजू, EC ने थमाया नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: Apr 25, 2019 12:52:53 pm

Submitted by:

Shweta Singh

चुनाव आयोग ने बयान पर जवाब दाखिल करने के लिए 48 घंटे की दी है मोहलत
मंडी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती
इससे पहले राहुल गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी

Satpal Satti

सतपाल सत्ती ने फिर दिया विवादित बयान- पीएम मोदी का किया विरोध तो काट देंगे बाजू, EC ने थमाया नोटिस

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार-प्रसार के बीच नेताओं के अमर्यादित टिप्पणी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में चुनाव आयोग ने भाजपा के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को नोटिस भेजा है। आयोग ने सत्ती को उनके विवादित बयान पर जवाब दाखिल करने के लिए 48 घंटे दिए हैं। सत्ती ने बुधवार को एक रैली के दौरान कहा था कि ‘जो पीएम मोदी का विरोध करेगा, उसका बाजू काटकर हाथ में थमा देंगे।’

मंडी की एक सभा में दिया था बयान

सतपाल सत्ती मंडी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने यह विवादित बयान दिया। उन्होंने सभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा। आपको बता दें कि अपने भड़काऊ बयानों को लेकर आयोगी की कार्रवाई का निशाना बन चुके हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने राहुल गांधी को मां की गाली दे डाली थी, जिसके चलते आयोग ने उनपर 48 घंटे का बैन लगा दिया था। आयोग ने इस दौरान उनकी जनसभाएं करने पर प्रतिबंध लगाया था।

यह भी पढ़ें

CJI यौन उत्पीड़न केस: मामले पर आज फिर हुई सुनवाई, निलंबित कर्मचारी करना चाहते थे प्रेस कॉन्फ्रेंस- AG

‘आचार संहिता लागू है वरना कर देते हिसाब’

प्रतिबंध के 48 घंटे पूरे होने के बाद सत्ती मंडी में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक और विवाद अपने नाम कर लिया। उन्होने रैली में कहा था, ‘..जो हमारे बाप को चोर बोलेगा, हम भी उसको ऐसा ही बोलेंगे। वो तो अभी आचार संहिता लागू है, वरना वह अभी सारा हिसाब-किताब कर देते। जो हमारे मोदी जी पर उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में दे देंगे।’ उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। बता दें कि इस चुनाव के दौरान आयोग ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा नेता आजम खान, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर भी विवादित टिप्पणी के कारण प्रतिबंध लगाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो