28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने किया गिरफ्तार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार कई बार ईडी अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुला चुकी थी कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी अंतरिम जमानत की याचिका वर्ष 2017 में दिल्ली स्थित फ्लैट से मिली थी करोड़ की बेनामी रकम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amit Kumar Bajpai

Sep 03, 2019

डीके शिवकुमार

फाइल फोटो

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता डीके शिवकुमार को ईडी ने चार दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। आय से ज्यादा संपत्ति मामले में ईडी शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी।

दरअसल कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप था। इसके बाद ईडी ने जांच की और फिर पूछताछ शुरू कर दी। कई बार ईडी ने शिवकुमार तो पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था। सोमवार को भी डीके शिवकुमार से ईडी ने दफ्तर में पूछताछ की थी।

कांग्रेस ने की डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी की निंदा, सुरजेवाला ने बताया बदले की कार्रवाई

हालांकि शिवकुमार ने हर बार कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। शिवकुमार ने दावा किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इसलिए वह निश्चिंत हैं।

वहीं, डीके शिवकुमार कर्नाटक हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाने को लेकर पहले से ही लगे हुए थे। उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

गौरतलब है अगस्त 2017 में आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली स्थित डीके शिवकुमार के फ्लैट पर छापा मारा था। इस दौरान फ्लैट से 8.59 करोड़ की बेनामी राशि जब्त की गई थी। इसके बाद डीके शिवकुमार समेत चार सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।