
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा है। भिलाई स्थित उनके आवास पर छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य के खिलाफ ईडी ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में चैतन्य का नाम सामने आया है।
ईडी को शराब घोटाला मामले में कुछ नया इनपुट मिला है। जिसके बाद ईडी सुबह-सुबह चैतन्य के घर की तलाशी लेने पहुंच गई।
चैतन्य अपने पिता भूपेश बघेल के साथ ही भिलाई शहर में रहते हैं। ईडी ने इससे पहले मार्च 2025 में भी चैतन्य बघेल के घर को पूरी तरह से खंगाला था।
छापामारी प्रकरण के बीच, सबके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पास कुल कितनी संपत्ति है। तो बता दें कि दो साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान बघेल ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति का हिसाब दिया था।
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, भूपेश बघेल के पास दो साल पहले तक 33 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी।
उन्होंने बताया था कि उनके बैंक अकाउंट में 2 करोड़ से अधिक रुपये हैं। जबकि उनके पास 1 करोड़ से अधिक रुपये के बॉन्ड और शेयर्स हैं।
हलफनामे से यह भी जानकारी उभरकर सामने आई कि भूपेश सोना-चांदी के भी काफी शौकीन हैं। भूपेश बघेल के पास लगभग 31 लाख रुपये के गहने हैं।
इसके अलावा, भूपेश के पास कुछ ऐसे भी कीमती एसेट्स हैं, जिनकी वैल्यू 4 करोड़ से अधिक रुपये की है। हालांकि, वे कीमती सामना क्या हैं, इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी है।
वहीं, भूपेश बघेल की अचल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास 29 करोड़ रुपये के जमीन-मकान हैं। इसके अलावा, पूर्व सीएम गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं।
वह खुद 34 लाख की गाड़ी से चलते हैं। हलफनामे में उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया है। जानकारी के मुताबिक, भूपेश के पास महिंद्रा की अलटूग्रस गाड़ी है, जो एसयूवीए मॉडल में आती है।
इसके अलावा, उनके पास एक या दो नहीं बल्कि 5 ट्रैक्टर भी हैं। हालांकि, दो साल पहले तक भूपेश के पास कुछ गाड़ियां लोन पर थीं। इस बात का जिक्र उन्होंने अपने हलफनामे में किया था
Published on:
18 Jul 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
