
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नये सरकार के गठन को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी-शिवसेना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गुरुवार को शिवसेना के विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे का नाम प्रस्तावित किया। आदित्य ठाकरे के प्रस्ताव पर शिवसेना के सभी विधायकों ने हामी भरी। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। ये ठाणे के कोपरी-पंचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। एकनाथ 2004, 2009 और 2014 के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में तीन बार लगातार निर्वाचित हो चुके हैं।
बताया जाता है कि शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे की नियुक्ति पर सहमति जताई गई है। वहीं, आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई सहित शिवसेना नेता महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को देवेन्द्र फडणवीस को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया था। हालांकि, बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को लेकर खींचतान जारी है। अब देखना यह है कि आखिरकार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनता है?
Updated on:
31 Oct 2019 07:03 pm
Published on:
31 Oct 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
