28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal By Election: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, EC का ऐलान

Election Commission का ऐलान, तीन लोकसभा समेत14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव, West Bengal की चार सीटें भी शामिल

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Sep 28, 2021

746.jpg

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने पश्चिम बंगाल ( West Bengal By Election ) की चार सीटों दिनहाटा ( Dinhata ), शांतिपुर ( Shantipur ), गोसाबा ( Gosaba ) और खड़दह ( Khardah ) के लिए 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया।

चारों सीटों के चुनाव परिणाम दो नंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले आयोग ने तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया था। इनमें भवानीपुर, समशेरगंज और जंगीपुर पर 30 सितंबर को वोटिंग होगी। भवानीपुर सीट से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव लड़ रही हैं।

चुनाव आयोग ने तीन लोकसभा सीटों के साथ 14 राज्यों की 30 अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की है। जिन राज्यों में लोकसभा सीटें खाली हैं उनमें दादरा और नागर हवेली और दमन और दियू मध्य प्रदेश- खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट शामिल है। इसके साथ ही 14 राज्यों की 30 अलग अलग विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ेंः West Bengal: BJP सांसद का आरोप, बंगाल में बिक गए चुनाव आयोग के अधिकारी, ममता नहीं चाहती वोट डालें लोग

चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल की चार सीटों के लिए 1 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 8 अक्तूबर है।
11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 अक्तूबर तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है। 30 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना और चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा। 5 नवंबर तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इन राज्यों में विधानसभा सीटों पर चुनाव

































































राज्यसीट
असम05
पश्चिम बंगाल04
हिमाचल प्रदेश03
मेघालय03
मध्य प्रदेश03
राजस्थान02
बिहार02
कर्नाटक02
आंध्र प्रदेश01
हरियाणा01
महराष्ट्र01
मिजोरम01
नगालैंड01

तेलंगाना


01

यह भी पढ़ेँः West Bengal By Election: आचार बेचने वाले से लेकर योगा ट्रेनर तक, भवानीपुर में 12 प्रत्याशी दे रहे ममता बनर्जी को टक्कर


बंगाल में तीन सीटों पर उपचुनाव की तैयारी पूरी
चुनाव आयोग के मुताबिक 52 केंद्रीय बलों की कंपनियों की तैनाती हुई है, जिनमें से अकेले भवानीपुर में 15 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनात होंगी, जबकि 18 कंपनियों को जंगीपुर में और 19 कंपनियों को शमशेरगंज में तैनात किया जाएगा।
जंगीपुर में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शमशेरगंज में 329 मतदान केंद्र हैं। वहीं कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर में आठ वार्डों में कुल 287 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।