30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल के लिए उदाहरण है यूपी के चुनाव: दोगुनी आबादी और सीटें होने के बावजूद यहां चुनाव में कोई दंगा नहीं

Bengal Panchayat Election: पूरे देश में हिंसा और गुडंई के लिए एक जमाने में जाने जाने वाला उत्तर प्रदेश अब काफी बदल चुका है। यहां पिछले कई सालों से चुनाव के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Tiwari

Jul 10, 2023

 example-for-bengal-is-up-elections-there-is-no-riot-in-the-elections


बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव हुए। इस चुनाव के दौरान भी बंगाल की जमीन पर खूब बम गोले चले। इस हिंसा के दौरान करीब 20 लोगों की जान चली गई। बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा का प्रचलन कोई आज से नहीं है। इसका इतिहास देखे तो कम्युनिस्ट सरकार के दौर से दिखता है। लेकिन पूरे देश में हिंसा और गुडंई के लिए एक जमाने में जाने जाने वाला उत्तर प्रदेश अब काफी बदल चुका है। यहां पिछले कई सालों से चुनाव के दौरान व्यक्तिगत दुश्मनी को छोड़ दे तो चुनाव के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है। जो कि पश्चिम बंगाल, केरल सहित कई राज्यों के लिए एक नायाब उदाहरण है।

यूपी में पिछले कई सालों से नहीं हुई हिंसा

वहीं देश के सबसे अधिक और बंगाल की आबादी से दोगुने आबादी वाले राज्य यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 से लेकर हाल ही में हुए निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई हिंसा की घटना नहीं हुई। यूपी में पूरा चुनाव दो चरणों में शांतिपूर्वक संपन्न होना बंगाल के लिए नजीर है। बंगाल में लोकसभा की जहां 42 और विधानसभा की 295 सीटें है। वहीं, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें और विधानसभा की 403 सीटें है।

यूपी में नहीं बुलाए गए केंद्रीय सुरक्षा बल

कोरोना के समय प्रदेश में पंचायतीराज के चुनाव हो या उसी कालखंड के दौरान 2022 में विधानसभा चुनाव और 2023 में निकाय चुनाव किसी भी चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ी। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए जबकि इस दौरान प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था प्रदेश की पुलिस के पास ही थी। जबकि पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट की सख्त नाराजगी और आदेश के बाद सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।


यूपी में बिना किसी बूथ कैपचरिंग के हुए चुनाव

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा में एक दिन में करीब 20 से अधिक लोगों की जान चली गई। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से लगभग 40 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।वहीं यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक हुए सभी चुनाव बिना किसी बूथ कैपचरिंग, बिना किसी हिंसा और गोलीबारी के संपन्न होना नजीर बन गया है।


लोग कर रहे यूपी के कानून व्यवस्थ की तारीफ

देश में एक समय अपने हिंसा और गुंडागर्दी के लिए जाने जाने वाले यूपी में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में एक भी सीट पर हिंसा की मामूली घटना नहीं हुई। इतना ही नहीं यूपी में कुंभ, राम मंदिर निर्माण के फैसले, अनेक पर्व-त्योहार पर कहीं भी हिंसा, तनाव या दंगा नहीं हुआ।

वहीं, देखा गया कि देश की राजधानी दिल्ली से लेकर बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में रामनवमी के मौके पर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई। यूपी के बदले हुए कानून व्यवस्था की कईल बार प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने तारीफ की। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने में एक कारण यूपी की कानून व्यवस्था को ठीक करना भी था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ का खतरा! केजरीवाल सरकार ने जारी की गाईडलाइन्स, मंत्री बोले- बाढ़ के लिए हरियाणा जिम्मेदार