
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ( External Affairs MinisterS Jaishankar ) सोमवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा ने गुजरात से राज्यसभा के दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। गुजरात से भाजपा के दूसरे उम्मीदवार जुगल जी माथुर ठाकोर होंगे। एस.जयशंकर मंगलवार को गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे।
25 दिन बाद जयशंकर ने पार्टी की सदस्यता ली
बता दें कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने के 25 दिन बाद जयशंकर को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ( JP Nadda ) ने पार्टी में शामिल होने बाद पूर्व विदेश सचिव का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन और भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। बता दें कि जयशंकर को 30 मई को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।
किसी भी सदन के सदस्य नहीं
जयशंकर अभी संसद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो गई हैं।
2015 में बने विदेश सचिव
बता दें कि एस जयशंकर 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। वह जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव रहे और मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जयशंकर विदेश मामलों में अच्छी पकड़ रखने वाले काफी तेज-तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्होंने संयुक्त राज्य अमरीका , चीन और चेक गणराज्य में भारतीय राजदूत और सिंगापुर में उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है।
Updated on:
25 Jun 2019 07:35 am
Published on:
24 Jun 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
