मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदान की गोपनीयता भंग होने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सोशल मीडिया पर मतदान के 12 दिन बाद फर्जी वोटिंग कराने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाशों ने एक एक महिला को पोलिंग बूथ में ले जाकर फर्जी वोटिंग कराई है। मतदान की गोपनीयता भंग होने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने इस मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि पत्रिका.कॉम नहीं करता।