
नई दिल्ली। किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) के बीच लंबी बैठक भी बेनतीजा रही है। बैठक में समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। अमित शाह ( Amit Shah ) के साथ बैठक के बाद अखिल भारतीय किसान सभा महामंत्री हन्नान मोल्लाह ( All India Kisan Sabha ) ने कहा कि सरकार कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। इसलिए किसानों और सरकार के बीच कल कोई बैठक नहीं होगी। किसान नेता ने कहा कि अमित शाह ने बताया कि कल यानी बुधवार को किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर विचार विमर्श के लिए बैठक करेंगे।
किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया था
आपको बता दें कि कषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया था। इस दौरान तय हुआ कि शाम को किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मुलाकात करेगा। इससे पहले माना जा रहा था कि अमित शाह के आवास पर शाम को 7:00 बजे तय हुई मीटिंग किसान नेताओं के मतभेद की भेंट चढ़ गई। सिंघु बॉर्डर से रवाना होने के बावजूद गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मीटिंग करनी है या नहीं?
यह बात आखिर समय तक किसान नेता तय नहीं कर सके। गृह मंत्री अमित शाह के घर पर शाम करीब 7:30 पर किसान नेता राकेश टिकैत तो पहुंचे लेकिन प्रतिनिधिमंडल में शामिल 12 अन्य नेता पहुंचे ही नहीं। बाद में पता चला कि अब मंत्री अमित शाह के घर की जगह इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में मीटिंग होगी।
Updated on:
08 Dec 2020 11:35 pm
Published on:
08 Dec 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
