Video : Uniform Civil Code पर फ़ारुख़ अब्दुल्ला का अलर्ट, कहा – लागू करने से कहीं तूफान न आ जाए
श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने यूसीसी पर कहा, आज कल यह लोग समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उनको इस तरफ सोचना चाहिए। यह देश विविधिता से भरा है जिसमें हर मज़हब, ज़बान, भाषा, बोलने वाले लोग रहते हैं। मुसलमानों का अपना शरियत कानून है। जिस पर उनको नज़र रखनी चाहिए। वे इस पर सोचें कि उनके इस कदम उठाने से कहीं कोई तूफान न आ जाए।