
VIDEO: भारत-पाकिस्तान में बातचीत से हो कश्मीर समस्या का हल: फारूक
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम नेशनल कांफ्रेंस ( National Conference ) फारूक अब्दुल्ला ने एकबार फिर पाक से बातचीत की वकालत की है। गुरुवार को Farooq Abdullah ने कहा कि बगैर बातचीत के कश्मीर से आतंकवाद खत्म नहीं हो सकता है। भारत को पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी।
'अफगानिस्तान में बात हो रही तो यहां क्यों नहीं'
अब्दुल्ला ने कहा कि Afghanistan में अब भी बंदूकें गरज रही हैं, इसके बाद भी वहां बातचीत चल रही है। अगर ये वहां हो सकता है तो आखिर यह नीति यहां क्यों नहीं अपनाई जा सकती है।
'बगैर बात के नहीं खत्म होगी कश्मीर समस्या'
बातचीत की पैरवी को आगे बढ़ाते हुए फारूक ने पाकिस्तान का पक्ष भी लेना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि Kashmir Issue एक राजनीतिक मुद्दा है, जिसका हल भी राजनीति से होना चाहिए। इस मुद्दे का समाधान इस तरह होना चाहिए की पाकिस्तान और भारत को विश्वासघात महसूस न हो। इसमें पाकिस्तान या भारत को अलग नहीं रखा जा सकता।
Published on:
11 Jul 2019 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
