25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज राहुल गांधी जनता का आभार जताने वायनाड पहुंचेंगे, सभी विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

राहुल गांधी लोगों का आभार जताने के लिए वायनाड के सभी विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा कांग्रेस अध्‍यक्ष केरल में दो दिनों तक रहेंगे, कई स्‍थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया है कि लोकसभा में भाजपा को वाकओवर नहीं देंगे

2 min read
Google source verification
rahul gandhi

आज राहुल गांधी जनता का आभार जताने वायनाड पहुंचेंगे, सभी विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

नई दिल्‍ली। वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जीत के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार काे केरल पहुंचेंगे। राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आईएनसी के अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीतने के बाद पहली बार लोगों के प्यार और समर्थन का आभार जताएंगे।

केरल में बिताएंगे 2 दिन

वह शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और 8 जून यानी कल तक वहीं रहेंगे। केरल कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी लोगों का आभार जताने के लिए वायनाड की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी को वायनाड से 4 लाख 31 हजार 770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत मिली थी।

Video: इसलिए इतिहास में दर्ज हो गया ऑपरेशन ब्लू स्टार

भाजपा को नहीं देंगे वॉकओवर

केरल की दो दिवसीय यात्रा के बारे में शनिवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस पार्टी के महज 52 सांसद चुने गए हैं। इसके बावजूूूद संविधान की रक्षा के लिए शेरों की तरह मिलकर काम करेंगे। हम निडर होकर मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर अपना कर्तव्य निभाएंगे। भाजपा को लोकसभा में वॉकओवर का मौका नहीं देंगे।

अमित शाह से मिले सुखबीर बादल, ब्‍लू स्‍टार पर जांच की मांग की

17 राज्‍यों में खाता भी नहीं खोल पाई कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। पार्टी 17 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इस चुनाव में पार्टी के 8 पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव में हार गए। लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी हालांकि उनके इस्तीफे को पार्टी ने मंजूरी नहीं दी गई थी।

TDP नेता रामकृष्‍ण बाबू को आंध्र पुलिस बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार