25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के आरोपों में घिरे पूर्व सीएम चांडी ने चुप्पी तोड़ी, बोले- मामले को कानूनी तौर से निपटूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2013 में सौर ऊर्जा निवेश फर्जीवाड़ा मामले की आरोपी के साथ अपने घर पर कथित रूप से रेप किया था

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 21, 2018

Oommen Chandy

रेप के आरोपों में घिरे पूर्व सीएम चांडी ने चुप्पी तोड़ी, बोले- मामले को कानूनी तौर से निपटूंगा

नई दिल्ली। रेप के आरोपों के घिरे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने चुप्पी तोड़ी है। रविवार को उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित कदम है। चांडी ने कहा कि यह पहले भी हुआ है और सबरीमाला मुद्दे के कारण यह नई चीज सामने आई है। मैं इस मामले के साथ कानूनी तौर पर निपटूंगा और सोमवार को राज्य की राजधानी में अधिक जानकारियां साझा करूंगा। चांडी ने कहा कि वह इस मामले से कानूनी तौर पर निपटेंगे।

सीएम फडणवीस की पत्नी ने क्रूज 'आंग्रीया' पर दिखाया सेल्फी स्टंट, सुरक्षा तोड़ पहुंच गई शिप के किनारे

पुलिस की टीम की रही आरोपों की जांच

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर केरल सरकार द्वारा सौर घोटाले की आरोपी सरिता नायर ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अपनी शिकायत में नायर ने कहा है कि 2012 में चांडी और अलप्पुझा से सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में उनका यौन शोषण किया था। राज्य की राजधानी में केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने रविवार को मीडिया से कहा कि एक नई एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस की एक खास टीम नायर के आरोप की जांच कर रही है। बेहरा ने कहा कि अब कानून को अपना काम करने दीजिए।

बिजनेस को बढ़ावा देने के एवज में रेप का का आरोप

बता दें कि सौर न्यायिक जांच आयोग की रपट पर चांडी की याचिका सुनते हुए केरल हाईकोर्ट ने मई में कहा था कि नायर के पत्र पर आधारित आयोग के निष्कर्षों पर विचार करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद यह नया मामला सामने आया है। साल 2013 में करोड़ों रुपए की हेराफेरी वाले इस सौर घोटाले ने चांडी सरकार को हिलाकर रख दिया था, जिसे सरिता नायर और उनके लिव-इन पार्टनर बीजू राधाकृष्णन ने कथित तौर पर अंजाम दिया था और मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ लोगों का इस दंपति के साथ संबंधों की बात सामने आई थी। नायर ने अपने पत्र में उनका यौन शोषण करने वाले लोगों की सूची में चांडी और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के नाम लिए हैं।