
जानिए कौन हैं पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, मोदी कैबिनेट में मिली जगह
नई दिल्ली।नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं, मोदी के साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों को भी राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। जिनमें अमित शाह सहित कई नए चेहरे शामिल हैं। मोदी कैबिनेट में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मंत्री बनाया गया है। आइए जानते है कौन हैं एस जयशंकर-
2015 में बने विदेश सचिव
एस जयशंकर 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। जयशंकर विदेश मामलों में अच्छी पकड़ रखने वाले काफी तेज-तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्होंने संयुक्त राज्य अमरीका, चीन और चेक गणराज्य में भारतीय राजदूत और सिंगापुर में उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है। जनवरी 2015 में उन्हें केंद्र सरकार ने विदेश सचिव बनाया था।
व्यक्तिगत जीवन
64 साल के एस जयशंकर (S. Jaishankar) का जन्म दिल्ली में हुआ है। लेकिन वह मुल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय के. सुब्रमण्यम भारत के प्रमुख रणनीतिक विश्लेषकों में से एक माने जाते रहे हैं।जयशंकर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वायु सेना केंद्रीय विद्यालय से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। जयशंकर ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है। इसके अलावा उन्होंने एम. फिल और पीएचडी भी किया है। उन्हें परमाणु कूटनीति में विशेषज्ञता हासिल है। वह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटिजक स्टडी लंदन के सदस्य भी हैं। जयशंकर की पत्नी का नाम क्योको जयशंकर है, जिनसे दो बेटे और एक बेटी है।
Updated on:
31 May 2019 08:17 am
Published on:
30 May 2019 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
