19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन हैं पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, मोदी कैबिनेट में मिली जगह

1977 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं एस जयशंकर 2015 में केंद्र सरकार ने बनाया था विदेश सचिव तेज-तर्रार अफसर के रूप में जाने जाते हैं एस जयशंकर

less than 1 minute read
Google source verification
 S Jaishankar

जानिए कौन हैं पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, मोदी कैबिनेट में मिली जगह

नई दिल्ली।नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं, मोदी के साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों को भी राष्ट्रपति ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। जिनमें अमित शाह सहित कई नए चेहरे शामिल हैं। मोदी कैबिनेट में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मंत्री बनाया गया है। आइए जानते है कौन हैं एस जयशंकर-

यह भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, अमित शाह, राजनाथ, गजेंद्र शेखावत और स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ

2015 में बने विदेश सचिव

एस जयशंकर 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। जयशंकर विदेश मामलों में अच्छी पकड़ रखने वाले काफी तेज-तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्होंने संयुक्त राज्य अमरीका, चीन और चेक गणराज्य में भारतीय राजदूत और सिंगापुर में उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है। जनवरी 2015 में उन्हें केंद्र सरकार ने विदेश सचिव बनाया था।

यह भी पढ़ें-दिल्ली की सत्ता से दूर रहेगी JDU, 1 मंत्री बनाए जाने से हूं नाराज- नीतीश

व्यक्तिगत जीवन

64 साल के एस जयशंकर (S. Jaishankar) का जन्म दिल्ली में हुआ है। लेकिन वह मुल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय के. सुब्रमण्यम भारत के प्रमुख रणनीतिक विश्लेषकों में से एक माने जाते रहे हैं।जयशंकर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वायु सेना केंद्रीय विद्यालय से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। जयशंकर ने पॉलिटिकल साइंस से एमए किया है। इसके अलावा उन्होंने एम. फिल और पीएचडी भी किया है। उन्हें परमाणु कूटनीति में विशेषज्ञता हासिल है। वह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटिजक स्टडी लंदन के सदस्य भी हैं। जयशंकर की पत्नी का नाम क्योको जयशंकर है, जिनसे दो बेटे और एक बेटी है।