13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व आईपीएस का आरोप, भाजपा के बढ़ते जनाधार का ठीकरा अफसरों के सिर फोड़ रही ममता

पूर्व आईपीएस भारती घोष का आरोप है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी भाजपा के बढ़ते जनाधार से बौखला गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 10, 2018

Mamata Banerjee

पूर्व आईपीएस का आरोप, भाजपा के बढ़ते जनाधार का ठीकरा अफसरों सिर फोड़ रही ममता

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सियासी हालात को लेकर पूर्व आईपीएस आॅफिसर भारती घोष ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व आईपीएस का आरोप है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी भाजपा के बढ़ते जनाधार से बौखला गई हैं। यही कारण है कि राज्य में अधिकारियों पर तृणमूल कांग्रेस की मनमर्जी के काम करने का दबाव है। पूर्व आईपीएस ने कहा है कि उनको भी मिदनापुर में भाजपा के बढ़ते के जनाधार का खामियाजा उठाना पड़ा है। आपको बता दें कि भारती घोष मिदनापुर में पुलिस कप्तान के पद रह चुकी हैं।

अपने से 21 साल छोटी लड़की पर फिदा हो गए थे करुणानिधि, शादी के लिए उठाया था यह कदम

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए पूर्व आईपीएस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अनुसार काम नहीं करने का ही नतीजा है कि उनको राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की फटकार झेलनी पड़ी। जिसके बाद उनको अलग-थलग करने का प्रयास किया। आपको बता दें कि भारती घोष पर जबरन वसूली का आरोप लगा था, जिसके बाद सीआईडी ने उनके खिलाफ छापेमारी की थी। इन आरोपों के चलते भारती ने आईपीएस के पद से इस्तीफा दे दिया था। भारती ने कहा कि वो मिदनापुर में तैनाथ थीं और वहां भाजपा के बढ़ते जनाधार के चलते उनको दरकिनार कर दिया गया। राज्य की सीएम ममता बनर्जी को भाजपा के पक्ष में माहौल लगता है तो वह अधिकारियों के ट्रांसफर शुरू कर देती हैं।

करुणानिधि की फिल्मों के नायक हुआ करते थे एमजीआर, इन अभिनेताओं का संवारा करियर

पूर्व आईपीएस का आरोप है कि उन्होंने मिदनापुर में निष्पक्ष और शांपिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया था, जिसके कारण तृणमूल उनसे नाराज हो गई। भारती ने कहा कि पार्टी आलाकमान से उन पर सियासी आदेश का अनुपालन न करने का आरोप लगाया। इसका परिणाम यह हुआ कि उनके खिलाफ जबरन वसूली का केस लगा दिया गया।