
,,
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले दिनों प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में शामिल न होने बाद निशाने पर आए पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सफाई दी है।
गौतम गंभीर ने कहा कि उनका इंदौर में आयोजित भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए एक कमेंट्री कांट्रेक्ट था। जिसके चलते वहीं प्रदूषण से संबंधी बैठक में भाग नहीं ले सके।
गंभीर ने कहा कि उनको मालूम है कि बैठक काफी महत्वपूर्ण थी, लेकिन वह बाध्य थे।
पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने राजनीति अप्रैल में ज्वाइन की है, जबकि यह कांट्रेक्ट जनवरी में साइन किया था।
कांट्रेक्ट की बाध्यता के चलते उनको इंदौर जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इसके लेकर उनको 11 नवंबर को एक मेल मिला था, जिसके बाद उनको तुरंत बाद इंदौर के लिए रवाना होना पड़ा।
गंभीर ने कहा कि उन्होंने मीटिंग में न शामिल का कारण पहले ही बता दिया था।
आपको बता दें कि प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में शामिल न होने के बाद उनकी इंदौर में जलेबी और पोहे खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
जिसके बाद वह आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गए थे। तस्वीर के वायरल होते ही आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर को लेकर तमाम सवाल खड़े कर दिए थे।
आप ने गौतम गंभीर पर प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया।
वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगे थे। ITO इलाके में पेड़ों और दीवारों पर चिपके इन पोस्टरों पर लिखा है ''क्या आपने इनको गौतम गंभीर को कहीं पर देखा है। आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था।
Updated on:
19 Nov 2019 08:21 am
Published on:
18 Nov 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
