scriptजर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल बोलीं- भारत आकर खुश हूं, यहां की विविधता का सम्‍मान करती हूं | Chancellor of Germany Angela Merkel said - happy to come to India, I respect the diversity here | Patrika News
राजनीति

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल बोलीं- भारत आकर खुश हूं, यहां की विविधता का सम्‍मान करती हूं

राष्‍ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में होगा मर्केल का स्‍वागत
द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर देंगी जोर
भारतीय कारोबारियों से भी मिलेंगी मर्केल

नई दिल्लीNov 01, 2019 / 11:20 am

Dhirendra

modi_merkel.jpg
नई दिल्ली। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद कहा कि मैं भारत आकर खुश हूं। जर्मनी और भारत के बीच हर क्षेत्र में रिश्‍ता बहुत अच्‍छा है। हम इस रिश्‍ते को और मजबूती देने आए हैं। भारत एक विशाल लोकतांत्रिक देश है। इसकी विविधता के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है।
https://twitter.com/ANI/status/1190113711035305985?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने मर्केल का स्वागत किया। शुक्रवार को जर्मनी की चांसलर मर्केल पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी।
शुक्रवार को मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। जानकारी के मुताबिक भारत और जर्मनी करीब 20 क्षेत्रों पर आपसी सहयोग को लेकर करार भी करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1190083510209409025?ref_src=twsrc%5Etfw
राष्‍ट्रपति भवन में होगा मर्केल का भव्‍य स्‍वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एंजेला मर्केल का राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में उनका सेरेमोनियल रिसेप्शन है। मर्केल साढे नौ बजे राजघाट जाएंगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से मिलेंगी।
https://twitter.com/ANI/status/1190111408391745536?ref_src=twsrc%5Etfw
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया ट्वीट

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीटकर बताया है कि हमारे संबंध की रणनीतिक संरचना को समृद्ध करने के लिए एंजेला मर्केल भारत दौरे पर आई हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वें आईजीसी की सह अध्यक्षता करेंगी। यह एक साल में दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बैठक होगी।

Home / Political / जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल बोलीं- भारत आकर खुश हूं, यहां की विविधता का सम्‍मान करती हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो