
नई दिल्ली। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने व उसको केंद्र शासित राज्य बनाने का विरोध कर रही है। राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad ) कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच गुलाम नबी आजाद के आज यानी गुरुवार को श्रीनगर दौरे पर जाने की खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि आजाद यहां कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर आर्टिकल 370 के मसले पर बातचीत कर सकते हैं।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ( Gulam Nabi Azad ) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजित डोभाल ( NSA Ajit Doval ) पर निशाना साधा। उन्होंने डोभाल के वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पैसा देकर किसी को भी साथ ला सकते हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को एनएसए अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) का एक वीडिया वायरल हुआ था। यह वीडियो शोपियां का था, जिसमें वह आम कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते नजर आ रहे थे।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद एनएसए अजित डोभाल ने वहां जाकर लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मसले को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत की थी।
यहां तक कि डोभाल ने कई स्थानों पर सीआरपीएफ औश्र पुलिस के जवानों से भी बातचीत की थी। आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल ( NSA Ajit Doval ) फिलहाल श्रीनगर में हैं। डोभाल यहां सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं।
Updated on:
08 Aug 2019 01:04 pm
Published on:
08 Aug 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
