
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 निष्क्रिय होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कश्मीर मसले को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है।
इस क्रम में आज जम्मू-कश्मीर के लिए निकले कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad ) को राज्य में प्रवेश करने से रोक लिया गया।
कांग्रेस नेता को जम्मू एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया, जिसके बाद उनको वापस दिल्ली भेज दिया गया।
दरअसल, गुलाम नबी आजाद आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
पहले भी नहीं करने दिया था प्रवेश
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते 8 अगस्त को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाहर निकलने से रोक दिया गया था। कुछ देर बाद उन्हें एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया।
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने इसको लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की भी कड़ी आलोचना की थी।
वह जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और राज्य के बंटवारे के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे।
Updated on:
21 Aug 2019 09:20 am
Published on:
20 Aug 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
