scriptगिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा-उधार के सरनेम से कोई गांधी नहीं होता | Giriraj Singh tarrget Rahul There is no Gandhi by borrowed surname | Patrika News

गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा-उधार के सरनेम से कोई गांधी नहीं होता

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2019 08:45:25 pm

Submitted by:

Shivani Singh

गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट
ट्वीट में नाम लिए बिना राहुल गांधी पर बोला हमला
राहुल ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में BJP पर साथ निशाना

giriraj-singh-1557278108.jpg

 नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता। शभक्त होने के लिए रगों में शुद्घ हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। बता दें कि बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज ने बिना किसी का नाम लिए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये बातें कहीं।

यह भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश: 12 साल बाद खुलेगा रेप-मर्डर का केस, कब्र से निकालकर फिर से होगा पोस्टमॉर्टम

गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे। उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता। देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्घ हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा।’

 

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1205761957971685378?ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर साझा करते हुए सवाल पूछा कि ये तीनों कौन है? क्या ये तीनों देश के आम नागरिक हैं? जाहिर है गिरिराज सिंह ने पूरे गांधी परिवार को विदेशी ठहराने के मुद्दे को लेकर यह ट्वीट किया है।
केंद्रीय मंत्री ने यह ट्वीट कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के बाद में किया है, जिसमें राहुल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका नाम ‘राहुल सावरकर’ नहीं है, वह राहुल गांधी हैं और माफी नहीं मांगेंगे।
यह भी पढ़ें

दिल्ली: पति ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, शाम को पत्नी ने बेटी साथ की आत्महत्या

राहुल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कल संसद में भाजपा के नेता मुझसे माफी की मांग कर रहे थे। लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मेरा नाम ‘राहुल सावरकर’ नहीं है, मैं राहुल गांधी हूं। मैं सच बोलने के लिए माफी नहीं मागूंगा।’
राहुल का इशारा हिंदूवादी नेता दिवंगत विनायक दामोदर सावरकर द्वारा 14 नवंबर, 1913 को ब्रिटिश सरकार को लिखे गए माफी पत्र की तरफ था, जिसे उन्होंने अंडमान के सेलुलर जेल में बंद रहने के दौरान लिखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो