
गोवा: आर्कबिशप फरारो से मुलाकात करेंगे भाजपा नेता, 'खतरे में संविधान' वाले बयान से घमासान
नई दिल्ली। गोवा के आर्कबिशप फिलिप नेरी फरारो के कैथोलिक ईसाइयों से सक्रिय राजनीति में आने की अपील वाले बयान से सियासी घमासान मचाया हुआ है। यही कारण है कि भाजपा नेता अब क्रिश्चयन धर्मगुरु फेराओ से मुलाकात करने का प्लान बना रहे हैं। गोवा भाजपा के नेताओं ने आर्कबिशप से मुलाकात का समय मांगा है। बता दें कि फेरारो ने मौजूदा सरकार के कार्यकाल में संविधान को खतरे में बताया था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार के शासन में एक संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगे भाजपा नेता
भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी के ने आर्कबिशक से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। हालांकि भाजपा इस मुलाकात को 'संपर्क फॉर समर्थन अभियान' का रूप दे रही है। भाजपा के गोवा राज्य के प्रवक्ता प्रेमानंद म्हाम्बरे ने आर्कबिशक से मुलाकात को लेकर बनाए जा रहे प्लान की पुष्टि की है। बता दें कि भाजपा हाईकमान ने गोवा में पार्टी के सीनियर लीडर्स को राज्य के धर्मगुरुओं से मुलाकात करने के निर्देश दिए हैं।
सेक्रटरी को देना पड़ा था स्पष्टीकरण
बता दें कि आर्कबिशप फिलिप नेरी फरारो के इस बयान के बाद उनके सेक्रटरी को इस मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा था। सेक्रटरी ने कहा था कि उनकी ओर से हर साल इस तरह का पत्र जारी किया जाता है। इस बार उनके बयानों का गलत मतलब निकाल कर उसका मुद्दा बनाया जा रहा है। सेक्रटरी ने कहा कि यह पत्र हमने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। इससे दिल्ली के आर्कबिशप अनिल कूटो के पत्र से राजनीति तेज हो गई थी। आर्कबिशप अनिल कूटो ने पत्र में लिखा था कि सियासी माहौल अशांति के दौर में है।
Published on:
08 Jun 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
