25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: निकाय उपचुनाव में भाजपा का लहराया परचम, मिली एकतरफा जीत

गुजरात निकाय उपचुनाव में चार सीटों पर बीजेपी की निर्विरोध जीत कांग्रेस को केवल एक सीट पर मिली जीत

2 min read
Google source verification
bjp file photo

नई दिल्ली। बड़ी खबर गुजरात से आ रही है। यहां एक बार फिर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। निकाय उपचुनाव बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में कामयाब रही है। इस जीत से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, दो नगर पालिका और एक महानगर पालिका में भाजपा को एकतरफा जीत मिली है। अमरेली जिले की धानेरा नगरपालिका के अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के जबराजी राजपूत साढ़े छह सौ मतों से विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं, बगसरा नगर पालिका के पांच वार्डों के चुनावों में चार पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- कांग्रेस को हासिल है पाकिस्तान का समर्थन

गौरतलब है कि जूनागढ़ महानगर पालिका के तीन वार्डों के लिए होने वाले उप चुनावों के लिए कांग्रेस के चार नेताओं ने नामांकन पत्र भरे थे। लेकिन मतदान से पहले ही इन लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिन लोगों ने नाम वापस लिए हैं, उनमें मानाजबेन, हसीनाबेन, अकरम भाई और असलम इब्राहिम शामिल हैं।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को लेकर ममता बनर्जी का केन्द्र पर हमला, बोलीं- क्रूर ताकत का इस्तेमाल कर रही सरकार

नाम वापस लेने के कारण भाजपा के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए। इस जीत से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिठाई बांटी और पटाखे भी फोड़े। गौरतलब है कि अब बीजेपी की नजर अगामी तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है, जहां पार्टी पहले से ही सत्ता में मौजूद है।