
नई दिल्ली। कांग्रेस राहुल गांधी को बेशक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी में जुटी है लेकिन उनके प्रति बीजेपी नेताओं का नजरिया अभी भी नहीं बदला है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। नकवी ने कहा राहुल गांधी तो अक्ल से पैदल हैं। उनका कोई इलाज नहीं किया जा सकता। किसी भी आर्थिक आंकड़े को समझने के लिए अक्ल की जरुरत होती है जो राहुल के पास नही है।
स्क्रिप्ट राइटर के भाषण की करते हैं नकल
नकवी ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने स्क्रिप्ट राइटर के भाषण की नकल करते हैं। उनको शायद नहीं पता कि नकल करने के लिए भी अक्ल की जरुरत होती है जो उनके पास नहीं है। अब जो अक्ल से पैदल है, हम उसका क्या कर सकते हैं। राहुल गांधी ऐसा कर वह सिर्फ हंसी के पात्र बनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास में एक ओर से पलीता लगाने की कोशिश हो रही है, जबकि दूसरी ओर से उसे आगे बढ़ाने के लिए मेहनत की जा रही है। देश समझ रहा है कि कौन विकास से नफरत करता है।
राहुल ने साधा था गुजरात मॉडल पर निशाना
बता दें कि बुधवार को गुजरात के भरूच में एक रैली में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की योजनाओं पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार गरीबों से बिजली और पानी लेकर उद्योगपतियों को देती है, जबकि राज्य का किसान रोता रहता है।
सेल्फी लेने के लिए वैन पर चढ़ गई थी लड़की
भरूच में राहुल गांधी के एक रोड शो के दौरान एक लड़की राहुल के साथ सेल्फी लेने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी गाड़ी पर चढ़ गई थी। रोड शो के दौरान राहुल की गाड़ी जैसे ही कसक सर्कल पर पहुंची। वैसे ही लड़की राहुल के बैन के करीब पहुंच गई। जैसे ही राहुल गांधी ने उसके साथ सेल्फी की हामी भरी वैसे ही वो वैन पर चढ़ गई। राहुल ने विनम्रता दिखाते हुए उसके साथ सेल्फी ली। इसके बाद राहुल के सुरक्षाकर्मियों ने उसको नीचे उतारा। राहुल भी इस दौरान लड़की को नीचे उतारने में उसकी मदद करते नजर आए।
Published on:
02 Nov 2017 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
