14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरीश रावत का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- अपनी भाषा सुधारें, कांग्रेस ने नहीं किया अपमान

कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस में अपमान वाले बयान पर हरीश रावत ने आपत्ति जताई है। हरीश रावत ने कहा कि पूर्व सीएम को अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस में किसी का भी अपमान नहीं किया जाता।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Oct 01, 2021

harish_rawat.jpg

नई दिल्ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में अपमान किए जाने वाले बयान पर हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम को अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए, इसके साथ ही उन्हें अपनी भाषा सुधारने की भी आवश्यकता है। कांग्रेस में किसी का भी अपमान नहीं किया जाता और कैप्टन अमरिंदर सिंह तो एक राज्य के सीएम थे।

मुखौटा बनने का प्रयास कर रहे कैप्टन

दरअसल, हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह किसी का मुखौटा बनने का प्रयास कर रहे हैं। उनके कद को यह बिल्कुल शोभा नहीं देता कि वो भाजपा का मुखौटा बनें। इस दौरान पंजाब में सीएम के बदले जाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में जो कुछ भी हुआ वह पार्टी और जनता दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। कैप्टन अकाली दल के करीबी हैं इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं।

दबाव में हैं पंजाब के पूर्व सीएम

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से हरीश रावत ने पहली बार इस विषय पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इन बातों का कोई अर्थ नहीं है कि पार्टी में कैप्टन का अपमान किया गया। हरीश रावत ने कहा कि पंजाब पूर्व सीएम के बयानों से लग रहा है कि वो दबाव में हैं।

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐलान, कांग्रेस छोड़ना तय, BJP ज्वाइन करने का विचार नहीं

गौरतलब है कि पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा है। वहीं बुधवार को कैप्टन ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, इसके साथ ही गुरुवार को वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से मिले। माना जा रहा है कि भाजपा ने कैप्टन को राज्यसभा के जरिए केंद्र में मंत्री बनाने का ऑफर दिया है।