
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल है। इस बार चुनाव में नेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों के साथ टिकटॉक से जुड़ी हस्तियां भी भाग्य आजमा रही हैं।
ताजा मामला टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट से जुड़ा है। भारतीय जनता पार्टी ने सोनाली को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
हरियाणा भाजपा की ओर से जारी सूची में सोनाली फोगाट का नाम भी शामिल है।
कश्मीर: सुरक्षाबलों ने पुंछ आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, 17 चीनी ग्रेनेड बरामद
सोनाली फोगाट ने शुक्रवार को टवीट करते हुए लिखा कि मेरे सभी समर्थक मेरे साथ हैं, वो मुझे लगातार मैसेज लिखकर पर्चा भरने के लिए प्रेरित कर रहे है।
इसके साथ ही मेरी पार्टी की भी पूरी ताकत और सपार्ट मुझे मिली है। आपको बता दें कि सोनाली अक्सर अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं। यही वजह है कि सोनाली का फैन फॉलोइंग भी अच्छा खासा है। उनको टिकटॉक पर एक लाख 32 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
आपको बता दें कि आदमपुर सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है। यह कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई को जाट बहुल सीट है।
जबकि आदमपुर में भाजपा की उम्मीदवार अपने ग्लैमर से चुनौती देने के लिए तैयार हैं। हरियाणा में तीन बार के मुख्यमंत्री दिवंगत भजनलाल के बेटे कुलदीप के सामने भाजपा ने छोटे पर्दे की अभिनेत्री टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है।
सोनाली हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई कई वीडियो में आकर्षक धुनों पर नाचते-गाते हुए दिखाई दी हैं। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर अपलोड किए हैं।
भजनलाल ने 2000 और 2005 में यह सीट जीती थी और राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने 1969 में पहली बार आदमपुर सीट से चुनाव जीता।
उन्होंने इस सीट से आठ बार जीत हासिल की। उनकी पत्नी जसमा देवी और बेटे कुलदीप बिश्नोई ने 1987 और 1998 में यहां से जीत दर्ज की।
Updated on:
04 Oct 2019 01:04 pm
Published on:
04 Oct 2019 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
