
आज Sonia Gandhi करेंगी Parliament Strategic Group बैठक की अध्यक्षता, संसदीय सत्र पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है।
इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार को 84 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।
इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दिया गया है।
वहीं, हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग के बीच नेताओं में हाथापाई और मारपीट की खबर सामने आई है।
यहां गुरुवार को नूंह में भाजपा और जननायक जनता पार्टी ( JJP) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। इस मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट व तोड़फोड़ में भाजपा और जेजेपी की लगभी आधा दर्जन गाडियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
जिसके मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा में इस महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।
कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दी गई है।
Updated on:
03 Oct 2019 02:04 pm
Published on:
03 Oct 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
