scriptहरियाणा: दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा आज भरेंगे नामांकन पत्र, 16 विधायकों को टिकट | Haryana: Former CM Bhupinder Singh Hooda to fill nomination today | Patrika News
राजनीति

हरियाणा: दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा आज भरेंगे नामांकन पत्र, 16 विधायकों को टिकट

भूपिंदर सिंह हुड्डा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी

Oct 03, 2019 / 11:05 am

Mohit sharma

g1.png

,,

नई दिल्ली। दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा 21 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हुड्डा सहित 17 निवर्तमान विधायकों में से 16 को दोबारा टिकट दी गई है।

दिल्ली: रामलीला में परशुराम बने सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन अंगद

 

g.png

वहीं, चुनावी मैदान में हुड्डा को चुनौती देने के लिए भाजपा ने इंडियन नेशनल लोकदल (ईनेलो) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सतीश नांदल को मुख्यमंत्री पद के लिए उतारा है।

नांदल 29 जून को भाजपा में शामिल हुए थे। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी।

नांदल ने दो बार 2009 और 2014 में इनेलो के टिकट पर रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई से हुड्डा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। वे दोनों बार हुड्डा से काफी कम मतों में चुनाव हारे थे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर चोरी, आरोपी ने चुराए कई अहम दस्तावेज

g2.png

राम विलास पासवान ने अमिताभ से कहा, सच बोलने पर सेलिब्रिटी को कोई खतरा नहीं

हुड्डा के बेटे दीपेंदर सिंह हुड्डा, जो रोहतक से तीन बार सांसद रह चुके हैं उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में कड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, भूपिंदर सिंह हुड्डा राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के एक भूमि सौदे को मंजूरी देने को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर किए गए मामलों का सामना कर रहे हैं।

 

g3.png

Home / Political / हरियाणा: दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा आज भरेंगे नामांकन पत्र, 16 विधायकों को टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो