
Himachal: Corona Infection के बीच यज्ञ कर घिरे CM Jairam Thakur, Social Distancing की उड़ी धज्जियां
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus in india ) के बीच यज्ञ और हवन कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ( Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Singh Thakur ) विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री जयराम पर हवन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। विपक्ष कहना है कि जयराम ने हवन के दौरान न तो मास्क पहन रखा था और न ही दो गज की दूरी ही बनाकर रखी थी। आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ( Pradesh BJP Mahila Morcha ) की ओर से पिछले हफ्ते कोरोना वैश्विक महामारी ( Coronavirus Pandemic ) से मुक्ति और विश्व शांति के लिए यज्ञ व हवन कराया ( Yagya and Havan ) गया था। इस यज्ञ में मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ( CM Jairam Singh Thakur ) ने 55 लाख गायत्री मंत्र जाप किया था।
हवन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर कई लोगों को सीधे संपर्क में आए। इस दौरान उनका मास्क भी बजाए मुंह के फेस पर लटका नजर आया। दूसरी ओर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी उन्होंने दस्ताने नहीं पहन रखे थे। आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से लगातार नियमों को पालन करने की अपील कर रहे हैं, वहीं खुद मुख्यमंत्री इन नियमों को धता बता रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर का कहना है कि संस्कृति पर हमारा अटूट विश्वास है, जब कभी इस तरह की विपदा आती है ता हम धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस हवन में मुख्यमंत्री जयराम के अलावा मंत्री सुरेश भारद्वाज और सरवीण चौधरी, प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल और महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 37 नए रिकॉर्ड किए गए। इस दौरान हिमाचल के सोलन में सबसे ज्यादा 18 केस सामने आए, जबकि हमीरपुर में तीन, मंडी में चार, कांगड़ा पांच, ऊना पांच, शिमला और सिरमौर में एक-एक मामला दर्ज किया गया। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1341 हो गई है।
Updated on:
20 Jul 2020 08:33 pm
Published on:
20 Jul 2020 08:20 pm

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
