
कोलकता/नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने राजारहाट न्यू टाउन में रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( SPG ) की एक नई इमारत ( Special composit group Complex ) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि एनएसजी ने हमेशा मुस्तैद रहकर देश पर आने वाले किसी खतरे के समय अपनी जान की परवाह किए बगैर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। देश के सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी पर है जो हर नजरिए से चुनौतीपूर्ण काम है।
उन्होंने एनएसजी की नई इमारत का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल ( Security Forces ) के जवानों की छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी। अब जवान साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता पाएंगे। सरकार जल्द ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे सभी सुरक्षाबलों के जवान साल में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एनएसजी समेत सभी सुरक्षाबलों के हित के लिए कार्य कर रही है। सिर्फ सुरक्षा बल ही नहीं, उनके परिवार के हर सदस्य खुश व सुखी रहें ये सरकार की जिम्मेदारियों में शामिल है। सरकार सुरक्षाबलों के परिवार के स्वास्थ्य, आवास सुविधा और पढ़ाई लिखाई का भी ध्यान में रखते हुए इन विषयों पर जोर दे रही है।
इससे पहले अमित शाह ने राजारहाट न्यू टाउन से ही हैदराबाद, चेन्नई और मुंबई में एनएसजी के लिए बने आवासीय हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। उन्होंने एनएसजी के आतंक निरोधी ऑपरेशन ( Anti Terroist Operation ) की भी जमकर प्रशंसा की। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह रविवार पूर्वाह्न 11 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था में अमित शाह सभास्थल के लिए एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना हो गए। नए भवन के उद्घाटन के बाद एनएसजी कमांडो ने आतंकियों से निपटने को लेकर वे कितने तैयार हैं, इसका पूरा मॉक ड्रिल ( Mock Drill ) भी पेश किया। एनएसजी के जवानों की तैयारी पर शाह ने सन्तोष जताया।
दूसरी तरफ दिल्ली हिंसा को लेकर शाह के खिलाफ वाममोर्चा व कांग्रेस ( Left Parties and Congress ) कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर शहर भर में विरोध प्रदर्शन किया। एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर भी वामपंथी कार्यकर्ताओं व कांग्रेसियों ने हाथ में पोस्टर बैनर के साथ शाह गो बैक ( Shah Go Back ) का नारा लगाया और प्रदर्शन किया।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर कलकता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए किए गए हैं। कोलकाता पुलिस बेहद सतर्क है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस हवाई अड्डे से लेकर सभा स्थल तक शाह जिस-जिस मार्ग से गुजरेंगे वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखा गया है।
Updated on:
02 Mar 2020 08:31 am
Published on:
01 Mar 2020 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
