
नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड मामले में तेलंगाना पुलिस द्वारा चारों आरोपियों की एनकाउंटर के बाद इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। एनकाउंटर के बाद उत्पन्न परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा है कि अच्छा किया। मुठभेड़ में मार डाला।
सपा सांसद और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने कहा कि गैंगरेप और हत्या के मामले में आज जो भी परिणाम आए हैं, देर से आए हैं, लेकिन दुरुस्त आए हैं। लेकिन यह काम बहुत देर से हुआ।
चार दिन पहले जया ने की थी पब्लिक लिंचिंग की मांग
इससे पहले दो दिसंबर को राज्यसभा में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा था कि चाहे निर्भया, कठुआ या फिर हैदराबाद रेप कांड में से कोई भी क्यों न हो सरकार को उचित जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हैदराबाद रेप कांड को जिन लोगों ने अंजाम दिया है उनकी सार्वजनिक लिंचिंग ( Public Lynching ) होनी चाहिए।
राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा था कि जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए। उन्होंने कहा हर बार घटनाएं होती हैं और चर्चा होने के बाद लोग इसे भूल जाते हैं। जब तक रेप के मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक ऐसे आरोपी घटना को अंजाम देकर बचते रहेंगे।
27 नवंबर को हुई थी गैंगरेप और हत्या की घटना
बता दें कि 27 नवंबर को चार दरिदों ने एक महिला पशु चिकित्सक दिशा के साथ गैंगरेप किया था। इतना ही नहीं हैवानों ने दिशा को रेप के बाद जलाकर मार डाला था। इस मामले में पुलिस ने 28 नवंबर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हैदराबाद गैंगरेप मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर कर दिया गया है।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान हमला कर दिया और हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को मार गिराया।
Updated on:
06 Dec 2019 01:23 pm
Published on:
06 Dec 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
