28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NDA नेता सुखबीर बादल बोले- नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में ही रूक जाएं तो देश में शांति रहेगी

सियासी गलियारों में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कांग्रेस सिद्धू को पाकिस्तान जाने से रोक दे।

2 min read
Google source verification
Siddhu

NDA नेता सुखबीर बादल बोले- नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में ही रूक जाएं तो देश में शांति रहेगी

चंडीगढ़। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में बुलावे को लेकर भारत का सियासी माहौल गर्माया हुआ है। 18 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को भी बुलावा आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है। अब शिरोमणि अकाली दल के नेता पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सिद्धू पर तंज कसा है।

लोकेशन ऑफ करने के बाद भी गूगल करता है ट्रैक, निजता के अधिकार का उल्लंघन!

बादल ने सिद्धू पर यूं कसा तंज

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सिद्धू पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री हैं। बादल ने कहा कि सिद्धू साहब अगर पाकिस्तान जाकर वहीं रुक जाएं तो पंजाब में शांति हो जाएगी और देश में भी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं। उन्होंने सिद्धू के साथ-साथ अपने समकालीन खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी न्योता भेजा था।

पिता करुणानिधि के लिए मरीना बीच पर नहीं मिलती जगह तो मैं मर जाताः स्टालिन

कांग्रेस लगा सकती है सिद्धू पर रोक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू ने पाकिस्तान से न्योता मिलते ही सिद्धू ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी। सियासी गलियारों में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कांग्रेस सिद्धू को पाकिस्तान जाने से रोके। माना जा रहा है कि यदि सिद्धू पाकिस्तान गए तो कांग्रेस आम चुनाव से पहले इस बड़े मसले को लेकर बैकफुट पर आ जाएगी क्योंकि अब तक कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नवाज शरीफ से पाकिस्तान में हुई मुलाकात पर घेरते रहे हैं।

मैं नरम या कट्टर किसी भी प्रकार हिंदुत्व में यकीन नहीं रखताः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Story Loader