
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से दुनियाभर में खौफ का माहौल है। वैश्विक स्तर पर लोगों में खौफ दो वजह से है। पहला इसका उपचार अभी संभव नहीं है तो दूसरा यह कि कोविड—19 का टेस्ट बहुत महंगा। यानि इसका टेस्ट कराना सबके बस की बात नहीं है। फिलहाल आईआईटी दिल्ली ( IIT-D ) के शोधकर्ताओं ने महंगे टेस्ट का तोड़ निकाल लिया है। अप्रूवल मिलने के बाद उपकरण बाजार में आते ही कोविड—19 ( Covid-19 ) का टेस्ट बहुत सस्ता हो जाएगा।
दरअसल, IIT-D दिल्ली के कुसुम स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के रिसर्चर्स ने प्रोब-फ्री डिटेक्शन एसे को डिवेलप किया है। फिलहाल इसे कॉलेज के ही लैब में टेस्ट किया गया है। अप्रूवल के लिए आगे भेजा गया है। रिसर्चर्स टीम का कहना है कि यह महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। ऐसे में कोविड-19 किट की बड़े पैमाने पर जरूरत होगी। आईआईटी के छ़़ात्रों इस तरीके से कोरोना टेस्ट का कॉस्ट काफी घट जाएगा। फिलहाल इसकी जांच नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ( NIV ) टेस्ट कर रहा है।
आईआईटी—डी के रिसर्चर्स का कहना है कि उनके तरीके से कोरोना टेस्ट बहुत सस्ता हो जाएगा। हर कोई यह टेस्ट करवा पाएगा। इनके मुताबिक कोविड-19 के मरीजों में कुछ खास लक्षण होते हैं। जिनकी हमने पहचान की है। फिलहाल इस टीम को NIV से परमिशन का इंतजार है। परमिशन मिलने के बाद बड़े पैमाने पर बहुत तेजी से काम को आगे बढ़ाया जाएगा और कोरोना टेस्ट सस्ता हो जाएगा।
अब कुछ प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना टेस्ट की अनुमति मिल चुकी है। केंद्र सरकार ने शनिवार को साफ-साफ निर्देश दिया था कि कोरोना टेस्ट का कॉस्ट 4500 रुपये से अधिक नहीं हो सकता है। जिन प्राइवेट लैब के पास NABL मान्यता होगी वहीं इस टेस्ट को कर सकते हैं। इस बाबत स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार रात को ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
Updated on:
22 Mar 2020 08:18 pm
Published on:
22 Mar 2020 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
