
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से मन की बात की। प्रधानमंत्री के मन की बात का यह 43 वां संस्करण था। बता दें की पीएम हर महीने के आखिरी रविवार को देश वासियों से मन की बात के जरिये संबोधित करते हैं। इस रविवार को किये गए मन की बात में पीएम ने अपनी हाल की चीन यात्रा से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों तक की बात की।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की सफलता
प्रधानमंत्री ने कॉमनवेल्थ गेम्स की चर्चा करते हुए इसमें भारत की सफलता के लिए खिलाडियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें खिलाडियों का जोश, जज्बा, कुछ कर दिखाने का जुनून दिखा। हर कोई सोच रहा था कि भारत कितने मेडल जीतेगा। भारत ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीते। ये खिलाड़ियों ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात होती है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी के पदक जीतने के बाद राष्ट्रधुन बज रही होती है तो हमें गर्व का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया।
फिट इंडिया मिशन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'पिछले महीने ‘मन की बात’ के दौरान मैंने देशवासियों से फिट इंडिया का आह्वान किया और सभी को निमंत्रण दिया कि आइये फिट इंडिया से जुड़िये। मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग बड़े उत्साह के साथ इसके साथ जुड़ रहे हैं।'
पीएम ने कहा कि "कई लोग फिट इंडिया के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस मूवमेंट में योग का बड़ा योगदान है। संपूर्ण शारीरिक विकास के लिए योग जरूरी है अब हिन्दुस्तान को दुनिया में बताना नहीं पड़ता। योग करते हुए मेरा एनिमेटेड वीडियो इन दिनों काफ़ी प्रचलित हो रहा है। एनिमेशन वालों को मैं इसके लिए बधाई देता हूं।”
स्वच्छ भारत इंटर्नशिप
प्रधानमंत्री ने विशेष इंटर्नशिप के लिए युवाओं से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सरकार ने एक ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018’ लॉन्च किया है। इससे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप से स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनएसएस के नौजवान, नेहरू युवा केंद्र के नौजवानों के लिए इसमें अवसर हैं। जो इंटर्न अच्छा काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
जल संरक्षण
पीएम मोदी ने जल की महत्ता पर बताते हुए जल संरक्षण और जल संग्रहण पर बल दिया। उत्तराखंड और तमिलनूदू में जल संकट की और इशारा करते हुए पीएम कहा कि मनरेगा के जरिये तालाबों और नदियों की साफ सफाई कर जल संग्रहण क्षमता बधाई जा सकती है।
रविंद्र नाथ टैगोर की चर्चा
पीएम मोदी ने मन की बात में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की भी चर्चा की। उन्होंने कहा "प. बंगाल से एक शख्स ने लिखा कि लोग अभी भी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की लेखनी के बारे में नहीं जानते। मै बताना चाहता हूं कि टैगोर में हमेशा एक शिक्षक था। उन्होंने गीतांजलि में लिखा था कि अगर किसी के पास कोई ज्ञान है तो उसे लोगों में बांटना चाहिए।"
रमजान की बधाई
पीएम ने लोगो को रमजान की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पैगम्बर की दानशीलता का अनुकरण करना चाहिए।
लाफिंग बुद्धा
बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि ये पूर्णिमा भगवान बुद्ध के दिखाए रास्ते पर चलने को याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि "एशियाई देशों चीन, जापान, थाईलैंड, कोरिया को भगवान बुद्ध की शिक्षाएं मिली हैं। हम बौद्ध क्षेत्रों को जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं।"
लाफिंग बुद्धा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि "आपने लॉफिंग बुद्धा के बारे में सुना होगा। 11 मई 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने अपने संबोधन में बताया था कि भारत का परमाणु परीक्षण सफल रहा। इस मिशन को लाफिंग बुद्धा नाम दिया गया था।
Published on:
29 Apr 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
